भागलपुर : मालदा डिवीजन अंतर्गत आनेवाले नाथनगर, शिवनायणपुर व मिर्जाचौकी स्टेशन पर अब यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे ने इन तीनों स्टेशनों का रिजर्वेशन टिकट काउंटर बंद कर दिया है. टिकट काउंटर बंद करने का कारण इन स्टेशनों से पर्याप्त राजस्व प्राप्त नहीं होना बताया गया है. रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके नजदीकी स्टेशनों पर रिजर्वेशन की सुविधा देने की सुविधा को लेकर कई छोटे स्टेशनों पर रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोला था. इसके पीछे यह उद्देश्य भी है कि रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो. इसी के तहत नाथनगर, शिवनारायणपुर
Advertisement
नाथनगर सहित तीन स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर बंद
भागलपुर : मालदा डिवीजन अंतर्गत आनेवाले नाथनगर, शिवनायणपुर व मिर्जाचौकी स्टेशन पर अब यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलेगा. रेलवे ने इन तीनों स्टेशनों का रिजर्वेशन टिकट काउंटर बंद कर दिया है. टिकट काउंटर बंद करने का कारण इन स्टेशनों से पर्याप्त राजस्व प्राप्त नहीं होना बताया गया है. रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों […]
नाथनगर सहित तीन…
व मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी रिजर्वेशन टिकट काउंटर की सुविधा दी गयी थी. शुरू में यहां रिजर्वेशन से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति भी हुई. लेकिन उसके बाद जितना राजस्व रेलवे को रोज मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा था. इस कारण इन तीनों रेलवे स्टेशन पर खोले गये रिजर्वेशन काउंटर को बंद कर दिया गया. बता दें कि पूर्व में रतनपुर के रिजर्वेशन काउंटर को भी बंद करे का फैसला लिया गया था, लेकिन स्थानीय लाेगों के विरोध के कारण इस काउंटर को बंद नहीं किया गया है.
सबौर स्टेशन के काउंटर पर ट्रेन आने पर नहीं होता रिजर्वेशन :
सबौर रेलवे स्टेशन पर भी टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन की स्थिति ठीक नहीं है. इस स्टेशन पर सामान्य टिकट काउंटर पर ही रिजर्वेशन टिकट भी मिलता है. एक काउंटर और एक बुकिंग क्लर्क के रहने से रिजर्वेशन होने में तो परेशानी ही है, इसके अलावा जब स्टेशन पर कोई ट्रेन आती है या आनेवाली रहती है, तो काउंटर पर रिजर्वेशन बंद कर सामान्य श्रेणी के टिकटों की बिक्री की जाती है. ट्रेन खुलने के बाद ही रिजर्वेशन होता है. इस काउंटर पर तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं हैं. तत्काल टिकट के लिए भागलपुर स्टेशन ही आना पड़ता है.
नाथनगर शिवनायणपुर मिर्जाचौकी स्टेशनों पर रिजर्वेशन बंद
सबौर स्टेशन के काउंटर पर भी ट्रेन आने पर नहीं होता रिजर्वेशन
शिवनारायणपुर व मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में लोगों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोला गया था. लेकिन, इन दोनों स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर हर दिन राजस्व की प्राप्ति जितनी होनी चाहिए, उतनी हो नहीं रही थी. इस कारण दोनों काउंटर को बंद करने का फैसला किया गया और दोनों काउंटर को बंद कर दिया गया.
राजीव शंकर, यातायात निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement