इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने झारखंड-ओड़िशा के अधिक बारिश वाले क्षेत्र का लिया जायजा
Advertisement
बारिश को लेकर रेलवे अलर्ट, पेट्रोलिंग टीम लगातार ले रही ट्रैकों का जायजा
इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने झारखंड-ओड़िशा के अधिक बारिश वाले क्षेत्र का लिया जायजा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं रेलवे लाइन पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भारी बारिश के मद्देनजर रविवार को रेलवे के इंजीनियरिंग […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं रेलवे लाइन पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भारी बारिश के मद्देनजर रविवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के वरीय अधिकारियों ने झारखंड-ओड़िशा के अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही रेल लाइन पेट्रोलिंग टीम को लाइन गश्ती करने का आदेश दिया. वर्षा को लेकर राउरकेला से मनोहरपुर तक व सीनी-कांड्रा रेल लाइन में विशेष चौकसी बरती जा रही है.
हालांकि देर शाम तक रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन में जल जमाव होने जैसी रेलवे को सूचना नहीं मिली है. इससे रेल परिचालन पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें अपनी निर्धारित समय पर चलीं. टीम के सदस्य के मुताबिक अत्याधिक वर्षा से राउरकेला के आसपास के लाइन में जल जमाव की स्थिति है. इससे राउरकेला में पेट्रोललिंग टीम तैनात कर दी गयी है. ताकि रेल लाइन में जलजमाव, पुल व पुलियों के ऊपर से पानी का बहाव जैसी स्थिति की सूचना मिल सके.
एलएचएस अंडरब्रिज पर जलजमाव, परेशानी बढ़ी
रेलवे मानवरहित समपारों के स्थान पर रेलवे प्रशासन ने लोगों के आवागमन के लिए अंडरब्रिज की सुविधा प्रदान की है, जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गयी हैं. समपारों को बंद कर बनवाये गये सभी अंडरब्रिज पर शुरुआती बरसात से ही जल जमाव हो रहा है. अंडरब्रिज की गहराई अधिक है. इस कारण बारिश के बाद आसपास का पानी अंडरब्रिज स्थल पर आकर जमा हो गया है. इससे लोगों काे आवागमन में परेशानी हो रही है. मालूम हो कि इसी साल चक्रधरपुर, बड़ाबांबो, राजखरसावां, सीनी व अन्य स्टेशनों के बीच मानवरहित समपारों को बंद कर दिया गया है. लोगों के आवागमन के लिए इन स्थानों पर अंडरब्रिज बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement