आरा/अगिआंव : अगिआंव प्रखंड की ननउर पंचायत के नाढ़ी गांव में विषैले सर्प ने एक युवक को डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. गंभीर स्थिति में परिजनों को इलाज के लिए इधर- उधर भटकना पड़ा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक ननउर गांव निवासी मुरलीधर शर्मा बताया जाता है, जो रामविलास शर्मा का पुत्र है. बताया जा रहा है
कि मृतक अपने घर में सोया हुआ था. इसी क्रम में विषैले सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मृतक तीन भाई था. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया बमभोला प्रसाद भी पहुंच गये और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए तीन हजार रुपये दिये. साथ ही अंचल कार्यालय में मृतक के परिजनों को पारिवारिक मदद के लिए सहायता राशि की मांग की.