साहिबगंज : शहर के तालाब मध्य विद्यालाय में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को राज्य उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा काे अक्षरस: लागू करने, समान कार्य के लिये समान वेतन लागू करने एवं अन्यान्य प्रस्ताव पारित किये गये समय पर मासिक वेतन भुगतान का भी प्रस्ताव लिया गया.
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान एवं झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निदेश पर पांच अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. इस मौके पर संघ के सचिव हरिचरण पासवान, उपाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद यादव, बिरबल साह, सदस्य वीरेंद्र खत्री, बालेश्वर मरांडी, रूबन सावना मुर्मू, बच्चन कुमार पाठक, राजकिशोर चौधरी, राजकिशोर शर्मा, आसीत चौबे, हरि प्रसाद मंडल, लक्ष्मण पासवान, मनोज साह, राजीव कुमार, हाकिम मुंडा, सुबोध कुमार यादव, उत्तम झा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.