Advertisement
पहाड़ पर उग्र आंदोलन व आगजनी जारी, ऐतिहासिक बंग्लो फूंका
दार्जिलिंग/कालिम्पोंग. गोरखालैंड को लेकर बेमियादी पहाड़ बंद के बीच हिंसा का दौर जारी है. शुक्रवार रात तकदाह में वन विभाग के कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. हांलाकि जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया. गाडीधूरा में एक लाइब्रेरी में आग लगाने की खबर है. लाइब्रेरी पूरी तरह से जलकर खाक […]
दार्जिलिंग/कालिम्पोंग. गोरखालैंड को लेकर बेमियादी पहाड़ बंद के बीच हिंसा का दौर जारी है. शुक्रवार रात तकदाह में वन विभाग के कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. हांलाकि जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया. गाडीधूरा में एक लाइब्रेरी में आग लगाने की खबर है. लाइब्रेरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. दुधिया में दो दुकानों में आग लगाने की घटना घटी है. जलढाका थाना के अधीन रंग्गो पुलिस आउट पोस्ट को भी आग के हवाले कर दिया गया.
दूसरी तरफ कालिम्पोंग-3 अंतर्गत रोंगो में शनिवार तड़के अज्ञात लोगों ने रोंगो सिनकोना बागान के डायरेक्टर के बंगलो को फूंक दिया. यह बंगलो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. इस बंगलो के पास ही झोलंग थाना के अंतर्गत रोंगो पुलिस कैंप है. जबतक पुलिस पहुंचती तबतक सभी बदमाश फरार हो गये थे. बताया जाता है कि यह बंगलो अंगरेजों के जमाने से ही था. इस ऐतिहासिक बंगलो के जल जाने से लोग निराश हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां अब सिनकोना बागान के डायरेक्टर नहीं रहते हैं. पहले यहां पुलिस कैंप था. बाद में इस पुलिस को पास ही हस्तांतरित कर दिया गया. बंगलो को खाली पाकर ही उपद्रवियों ने इसको फूंक दिया. इसके साथ ही दलगांव सिनकोना बागान अंतर्गत पंचायत कार्यालय को भी उपद्रवियों ने जलाने की कोशिश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement