22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, चार केंद्रों पर टीइटी की परीक्षा आज

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल तीन हजार 320 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल तीन हजार 320 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

परीक्षा समिति द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को भेजे गये पत्र के अनुसार उक्त परीक्षा के प्रथम पाली में कुल दो परीक्षा केंद्रों पर 864 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि दूसरी पाली में सभी चार केंद्रों पर दो हजार 456 परीक्षार्थियों के शामिल होने की बातें कही गयी है. शनिवार को ही संबंधित केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की तैयारी कर ली गयी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे लेकर वीक्षक सहित अन्य कर्मियों के प्रतिनियुक्तियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

बोले डीइओ
परीक्षा के बाबत पूछे जाने पर डीईओ गोपीकांत मिश्र ने बताया कि शनिवार की संध्या उन्होंने हरेक परीक्षा केंद्रों की तैयारी का जायजा लिया. बताया कि परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजामात करा लिया गया है. श्री मिश्र ने बताया कि परीक्षा की सफलता को लेकर केंद्राधीक्षक के डिमांड के अनुरूप केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें