करौं के बधना टोला के रहने वाले थे पारो मोहली
Advertisement
हृदयाघात से कांवरिया की मौत
करौं के बधना टोला के रहने वाले थे पारो मोहली दस साथियों के साथ कर रहे थे कांवर यात्रा रात में इनावरण में रुके थे, सुबह सीने में उठा दर्द मधुपुर : कांवरिया पथ में कटोरिया व चांदन प्रखंड की सीमा पर स्थित भूल-भूलैया के निकट शनिवार को हर्ट-अटैक से देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड […]
दस साथियों के साथ कर रहे थे कांवर यात्रा
रात में इनावरण में रुके थे, सुबह सीने में उठा दर्द
मधुपुर : कांवरिया पथ में कटोरिया व चांदन प्रखंड की सीमा पर स्थित भूल-भूलैया के निकट शनिवार को हर्ट-अटैक से देवघर जिला के मधुपुर प्रखंड के एक कांवरिया की मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान राजू मोहली (35वर्ष) पिता पारो मोहली ग्राम टिकारी बधना टोला थाना करौं प्रखंड मधुपुर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी के बाद मृत कांवरिया के परिजन चांदन थाना पहुंचे. शव को देख कर सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरिया राजू मोहली अपने दस साथियों के साथ कांवर यात्रा कर रहा था.
रात्रि में साथी दीपक बम के साथ इनारावरण में रूके और सुबह चलने के क्रम में अचानक सीना में तेज दर्द की शिकायत हुई. भूलभूलैया के पास राजू मोहली अचानक गिर पड़ा. एंबुलेंस द्वारा उसे चांदन पीएचसी ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक डा. एके सिंहा ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के गांव से धोकल मोहली, लखन मोहली, चंदन यादव, कोदो महतो, मोहन यादव आदि चांदन पहुंचे. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement