देवघर : बाबा मंदिर के पश्चिम दरवाजा से सटे सनवेल बाजार मेघलाल पुरी लेन में शनिवार की अहले सुबह 3:30 बजे घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने नीमा चंद मिश्रा उर्फ नीमा मिश्रा (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने धोखे में उनकी हत्या की […]
देवघर : बाबा मंदिर के पश्चिम दरवाजा से सटे सनवेल बाजार मेघलाल पुरी लेन में शनिवार की अहले सुबह 3:30 बजे घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने नीमा चंद मिश्रा उर्फ नीमा मिश्रा (55 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने धोखे में उनकी हत्या की है,
क्योंकि नीमा चंद बीमार हालत में बेड पर ही पड़े रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ दीपक पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये.
छत के रास्ते घर के अंदर आये थे हमलावर : बताते चलें कि पांच दिन पूर्व मंगलवार को मृतक के भतीजा आशीष मिश्रा को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया था.
जेल से रची गयी साजिश :
घर में घुस तीर्थ-पुरोिहत की…
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के पीछे सरकारी स्कूल की तरफ से आरोपित छत के रास्ते अंदर प्रवेश किये और घटना को अंजाम देकर निकल गये. स्कूल में अक्सर असामाजिक तत्वों की अड्डाबाजी लगती थी, जिसकी सूचना परिजन समय-समय पर पुलिस को देते रहे हैं. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का दो खोखा सहित खून लगा तकिया कवर बरामद किया. परिजनों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उस स्कूल की भी तलाशी ली, जहां से कई शराब आदि के बोतल मिले हैं.
परिजनों ने लगाया आरोप : शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. परिजनों के मुताबिक, मंगलवार को तीन नामजद सहित 5-6 अज्ञात युवकों ने मिलकर आशीष मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने उस घटना को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए यह वारदात हो गयी. देर शाम में संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा नगर थाना पहुंचे व मृतक परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
मृतक नीमा चंद मिश्रा थे आशीष मिश्रा के चाचा
मंगलवार को आशीष को गोली मार कर कर दिया गया था घायल
आशीष के बयान पर आठ नामजद के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी
घटनास्थल से दो खोखा व खून लगा तकिया कवर बरामद
देर शाम में पहुंचे डीआइजी, मृतक परिजनों से ली जानकारी
बीमार हालत में बेड पर ही पड़े रहते थे नीमा चंद
दो नामजद आरोपितों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है पुलिस