10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका 17 वर्ष में देवघर की टीम सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची

साहिबगंज : जिला मुख्यालय स्थित सिदो- कान्हू स्टेडियम में 21 से 23 जुलाई तक संताल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है. आयु वर्ग बालक 17/14 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष के टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को कई मैच खेले गये. इस अवसर पर कोच योगेश प्रसाद यादव, जिला फुटबॉल संघ […]

साहिबगंज : जिला मुख्यालय स्थित सिदो- कान्हू स्टेडियम में 21 से 23 जुलाई तक संताल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है. आयु वर्ग बालक 17/14 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष के टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को कई मैच खेले गये. इस अवसर पर कोच योगेश प्रसाद यादव, जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, मैच रेफरी कमरूल होदा, सुजीत मंडल, विनोद साह, शेखर वर्मा, अशोक साहनी, उदघोषक मोहन मरांडी, जामताड़ा टीम के मैनेजर अंगद सिंह, टीम मैनेजर दुमका हाबिल ग्लेड सोरेन, कोच पाकुड़ राजू सोरेन, सुनील सोरेन, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स के कोच बेलाल, आवासीय एवं डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र के खिलाड़ी आदि उपस्थित थे.

दूसरे दिन के खेल का परिणाम: बालक 14 वर्ष में पाकुड़ उत्क्रमित मवि गोपालपुर, महेशपुर ने देवघर लिलानंद पग्लाबाबा उच्च विद्यालय जसीडीह को 1-0 से पराजित किया. बालिका 17 वर्ष में देवघर कस्तूरबा गांधी बावि मधुपुर ने 9-0 से जामताड़ा कस्तूरबा गांधी उवि नारायणपुर को पराजित किया. बालक 17 वर्ष जामताड़ा बनाम दुमका मैच जारी रहा. बालिका 17 वर्ष साहिबगंज व दुमका के बीच मैच हुआ. बालक 14 वर्ष दुमका व साहिबगंज के बीच मैच हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें