19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच को किया जाम

आक्रोश . बिजली व जलनिकासी के िलए फूटा गुस्सा हाइवे जाम रहने से वाहनों की लगी कतार आरा : जलजमाव व बिजली की समस्या से जूझ रहे आनंदनगर मुहल्ले के लोगों ने शनिवार को पटना-आरा मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर निगम, बिजली कंपनी के अधिकारियों […]

आक्रोश . बिजली व जलनिकासी के िलए फूटा गुस्सा

हाइवे जाम रहने से वाहनों की लगी कतार

आरा : जलजमाव व बिजली की समस्या से जूझ रहे आनंदनगर मुहल्ले के लोगों ने शनिवार को पटना-आरा मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर निगम, बिजली कंपनी के अधिकारियों व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आरा- पटना मुख्य मार्ग जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने लगी.

जलजमाव से निजात दिलाने व नियमित बिजली की सप्लाइ करवाने के आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि आनंद नगर मुहल्ले में जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गंदे पानी के जमाव के कारण तरह- तरह की बीमारियां फैलने की आशंका है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि बार- बार नगर निगम को यहां की स्थिति से अवगत कराया जाता है. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे खफा लोगों का शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर गये, जिससे पटना-आरा एनएच जाम कर दिया. आक्रोशित लोग जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. नगर कोतवाल जेपी सिंह के आश्वासन के बाद आवागमन शुरू हो पाया. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या से निजात नहीं दिलायी जाती है, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें