महावीर चौक, श्री कृष्ण सिंह चौक से थाना चौक तक अतिक्रमणकारियों पर गिरी गाज
Advertisement
बरबीघा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
महावीर चौक, श्री कृष्ण सिंह चौक से थाना चौक तक अतिक्रमणकारियों पर गिरी गाज चौक-चौराहों के बाद नगर क्षेत्र को भी कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त बरबीघा : शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र से अतिक्रमण को हटा लेने की चेतावनी दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को दर्जनभर पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी […]
चौक-चौराहों के बाद नगर क्षेत्र को भी कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त
बरबीघा : शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र से अतिक्रमण को हटा लेने की चेतावनी दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को दर्जनभर पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त तीन-तीन दंडाधिकारी जिसमें सीओ मनीष कुमार,बीडीओ उमाकांत व नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा मुस्तैद दिखे. महावीर चौक पर जेसीबी की सहायता से सड़क के किनारे लगायी गयी सब्जी व फलों की दुकानों को हटा दिया गया. अतिक्रमण मुक्ति का यह अभियान महावीर चौक से आरंभ होने के बाद श्रीकृष्ण सिंह चौक पर जा पहुंचा. यहीं सिलसिला थाना चौक तक पहुंचते-पहुंचते शाम हो गया.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में मौजूद सीओ मनीष कुमार ने बताया के डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा अतिक्रमण मुक्ति अभियान यह तब तक जारी रहेगा, जब तक क्षेत्र पूर्ण अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जायेगा. उन्होंने कहा की मुख्य मार्गों व चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात मुख्य बाजार के संकीर्ण रास्तों पर अपनी दुकान के आगे सामान बिखेरने वाले दुकानदारों फुटपाथी दुकानदारों व रोड पर ठेला वेंडर आदि पर भी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि विगत दशक से प्रशासन के द्वारा कुछ अंतराल के बाद ऐसे अभियान चलाये जाते हैं. लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा सप्ताह व महीने के बाद ही फिर से पूर्व स्थिति स्थापित कर दी जाती. दंडाधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्ति के लिए चलाये जा रहे प्रशासनिक कार्रवाई में लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement