बताया कि एटक का तीन दिवसीय सम्मेलन 9-11 दिसंबर को रांची के सीएमपीडीआइ में होगा. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि 10 वां वेतन समझौता अगस्त में हो जायेगा. जेबीसीसीआइ की अगली बैठक 28-29 जुलाई को कोलकाता में होगी. एपेक्स, जेसीसी व ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक 27 जुलाई को कोलकाता में होगी. श्री कुमार ने बताया कि पेंशन को जिंदा करने का प्रयास किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पोस्ट रिटायरमेंट व मेडिकेयर योजना बनायी गयी है.
बैठक में विधायक ढुल्लू महतो, अशोक यादव, विंध्याचल बेदिया, बालेश्वर महतो, विनोद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, केके करण, मुंद्रिका प्रसाद, प्रेम कुमार, नरेश मंडल, लखेंद्र राय, जेपीएन सिन्हा, विकास कुमार, रामरतन राम, सुशील सिन्हा, नैयर जाफरी, ललित नारायण, देवेंद्र शर्मा, करमा मांझी, महालाल मांझी, राजेंद्र प्रसाद, विनोद बिहारी पासवान, रघुनाथ प्रसाद, वीरेंद्र महतो, ज्योति कुमार, सुरेश प्रसाद शर्मा, रामेश्वर साव, विजय कुमार, दशरथ विश्वकर्मा, रामेश्वर महतो, मो शरीफ, नइम खान, सन्यासी नायक उपस्थित थे.