उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी़ प्रथम पाली में ग्रुप ए एवं सी तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी की परीक्षा ली जायेगी़ उन्होंने बताया कि गढ़वा परीक्षा केंद्र के लिए शांति निवासी उच्च विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रोशना को केंद्राधीक्षक बनाया गया है़ वहीं पर्यवेक्षण के लिये मदन प्रसाद केसरी,अशोक विश्वकर्मा,अमरेंद्र पाठक,महेंद्र विश्वकर्मा एवं मीरा यादव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ नगरऊंटारी के लिए सुशील केसरी व उमाकांत पाल,मेराल केंद्र के लिए संजय कुश्वाहा व प्रदीप दुबे, विशुनपुरा के लिए सुधीर पाठक,मझिआंव के लिए अशोक दुबे तथा रेहला के लिए संजय सोनी व मोजीब खां को केंद्राधीक्षक बनाया गया है़.
श्री पांडेय ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों को सावधानी पूर्वक ओएमआर सीट भरना होगा़ इसके लिए उन्हें काला या नीला डॉट पेन का इस्तेमाल करना होगा़ परीक्षा के उपरांत ओएमआर शीट की जांच कंप्यूटर द्वारा की जायेगी़ पत्रकार वार्ता में सुशील कुमार केसरी, अशोक विश्वकर्मा, संजय सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़