शाम को चार बजे के बाद सर्वर चालू हुआ. इसके बाद मौजूद कर्मी अंदरुनी काम को निबटा देर शाम कार्यालय से निकले. इस कारण कार्यालय में आये दर्जनों वाहन मालिकों को लौटना पड़ा. अधिकांश लोग तो दोपहर में सर्वर में आयी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही वापस लौट गये.
वहीं कुछ लोग जो ग्रामीण क्षेत्र व दूर दराज से काम कराने पहुंचे थे, वह इस इंतजार में थे कि कहीं एक दो घंटे में सर्वर ठीक हो जाये तो उनका काम हो जायेगा. लेकिन जब तीन बजे सर्वर चालू नहीं हुआ तो मौजूद कर्मी से पूछा कब तक ठीक होगा. उसने बताया कि काम चल रहा है, तीन बज चुके हैं ऐसे में सर्वर चालू होने के बाद भी आज काम नहीं होगा. इसके बाद वो लोग भी वापस लौट गये.