कोलंबो : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल भारत के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी जगह रंगना हेराथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने कहा कि चांदीमल के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी और उसी के अनुसार दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा. जयसूर्या ने कहा, ”उसे निमोनिया हुआ है और बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में वह नहीं खेल पाएगा.”