7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारों की फौज, नौकरी दिलाने में फेल नियोजनालय

धनबाद: जिले में बेरोजगारों की फौज खड़ी है और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग रोजगार दिलाने में फेल होता दिख रहा है. रोजगार मेला और भरती कैंप कर विभाग खानापूर्ति कर रहा है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जून महीने तक 27,701 निबंधित बेरोजगारों की संख्या दर्ज की गयी है. इनमें पुरुष 24,635 […]

धनबाद: जिले में बेरोजगारों की फौज खड़ी है और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग रोजगार दिलाने में फेल होता दिख रहा है. रोजगार मेला और भरती कैंप कर विभाग खानापूर्ति कर रहा है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जून महीने तक 27,701 निबंधित बेरोजगारों की संख्या दर्ज की गयी है. इनमें पुरुष 24,635 एवं महिला 3,066 हैं. ऐसा नहीं कि यह केवल धनबाद या झारखंड की समस्या है, लेकिन अन्य राज्यों में बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता भी मिलता है. बेरोजगारी के कारण जिले व राज्य से बड़े शहर की ओर युवाओं का पलायन भी हो रहा है. विभाग ने केवल निबंधन की सुविधाएं बढ़ायी हैं. पहले अपना बायोडाटा कार्यालय में जमा करना होता था, अब ऑनलाइन भी निबंधन संभव है.
नहीं मिलता बेरोजगारी भत्ता : हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इससे उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी और आवेदन करने में मदद मिलती है. इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को केवल विभाग में पंजीयन कराना होता है. जबकि झारखंड में सरकार की ओर से बेरोजगारों को ऐसा कोई भत्ता नहीं दिया जाता है. इस कारण गरीब पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक नहीं कर पाते हैं.
युवाओं का हो रहा पलायन : जिले के युवा छोटे-मोटे रोजगार के लिए भी बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. अपने परिवार से दूर पढ़े-लिखे युवा बाहर मजदूरी तक करने को मजबूर हो जाते हैं. लगातार युवाओं के पलायन से जिले की श्रम शक्ति भी प्रभावित हो रही है, लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है.
811 को ही मिला रोजगार
इस वर्ष विभाग केवल 811 बेरोजगार युवक-युवतियों को ही रोजगार दिला सका. टुंडी में आयोजित रोजगार मेले में 363 युवाओं का चयन किया गया था और 574 शॉर्टलिस्टेड थे. वहीं बरटांड़ धनबाद में आयोजित मेले में केवल 441 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और 864 शॉर्टलिस्टेड किये गये थे. शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को रोजगार मिला या नहीं, यह विभाग भी नहीं जानता. इसके अलावा 19 जुलाई को हुए भरती कैंप में टाटा एडवांस मेटेरियल्स लिमिटेड ने केवल सात अभ्यर्थियों का चयन किया. इस तरह इस वर्ष अब तक कुल 811 को ही विभाग रोजगार दिला सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें