इन मरीजों में संत जोसेफ अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल में एक-एक, टेल्को अस्पताल में पांच व टीएमएच में 36 का इलाज चल रहा है. जिला सर्विलेंस विभाग ने सभी संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेज दिया है.
शनिवार तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है. अब तक 43 में डेंगू की पुष्टि. अभी तक जिला में 43 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि जिला में मच्छर जनित बीमारी फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है.