तिरुवनंतपुरम : जाने माने मलयाली लेखक के पी रामानुन्नी ने शुक्रवार को पुलिस में धमकी भरे गुमनाम पत्र की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्र में उन्हें धमकी दी गयी है कि अगर वह छह महीने के अंदर इसलाम नहीं अपनाते हैं तो उनके दाहिने हाथ और बायें पैर को काट दिया जायेगा.
पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पत्र के पीछे की मंशा की मुझे जानकारी नहीं है. मैंने कोझीकोड शहर पुलिस आयुक्त के यहां शिकायत दर्ज करायी है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि पुरस्कार विजेता लेखक के हालिया कुछ लेख मुसलिम युवकों को गुमराह कर रहे हैं. पत्र में धमकी दी गयी है कि टी जे जोसफ की तरह ही तुम्हारा दाहिना हाथ काट दिया जायेगा, तुम्हारा बाया पैर भी, तुम्हें इसलाम अपनाने के लिए छह महीने दिये गये हैं.
सर ! डायन कह करता है प्रताड़ित
अगर तुमने इसलाम नहीं अपनाया तो हम तुम्हें अल्लाह की दी हुई सजा देंगे. प्रोसेफसर टी जे जोसेफ का दाहिना हाथ कट्टरपंथी मुसलिम संगठन के सदस्यों ने काट दिया था क्योंकि उन्होंने एक प्रश्न पत्र तैयार किया था जिससे उनकी मजहबी भावनायें कथित तौर पर आहत हुई थीं.