रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के (पीजी द्वितीय वर्ष) छात्र महिपाल ने जूनियर छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने इसकी लिखित शिकायत रिम्स निदेशक और सर्जरी विभाग के एचओडी से की है. छात्र ने लिखा है कि मंगलवार देर रात पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने उससे मारपीट की है. शिकायत के बावजूद रिम्स प्रबंधन से कार्रवाई नहीं होने पर सीनियर छात्रों में नाराजगी है.
छात्र की शिकायत पर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. महिपाल ने जिन विद्यार्थियों पर आरोप लगाया है, उनमें सर्जरी विभाग के तीन छात्र शामिल हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि विभाग की ओर से उन विद्यार्थियों से शो-कॉज जारी किया जायेगा. इसके बाद प्रबंधन को कार्रवाई करने का आग्रह किया जायेगा.
क्या थी मारपीट की वजह : विद्यार्थी ने बताया कि वह डाॅ शीतल मलुआ की यूनिट में पीजी द्वितीय वर्ष का छात्र है. कुछ दिन पहले वार्ड में ड्यूटी के दौरान उसने प्रथम वर्ष के जूनियर विद्यार्थियों को मरीजों का बीपी आदि लेने को कहा. इसको विद्यार्थियों ने अपनी शान के खिलाफ माना. इसके बाद विद्यार्थियों ने उसके साथ मारपीट की.
इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. शिकायत पत्र मिलने के बाद मामले की जानकारी ली जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक