पटना : पटना की एक अदालत के फैसले के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का पेट्रोल पंप का मालिकाना हक छिन गया है.
कोर्ट के आदेश आने के बाद से ही न्यू बाइपास स्थित उनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति रोक दी गयी है. जो पहले से स्टाॅक है, उसकी बिक्री करने की अनुमति दी गयी है. अगले 24 से 48 घंटे में स्टाॅक को समाप्त करने को कहा गया है. भारत पेट्रोलियम के आला अधिकारी खुद पेट्रोल पंप पर तैनात होकर इसकी निगरानी कर रहे हैं. कंपनी सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय अपनी ओर से पेट्रोल पंप आवंटन मामले में हुई कागजी गड़बड़ियों की तहकीकात कर रहा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आम आदमी को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कंपनी खुद ही फिलहाल इस पेट्रोल पंप का संचालन करेगी.