पटना : राष्ट्रपति चुनाव में खुलेआम बिहार के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सपोर्ट कर चुके जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली जायेंगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को चुनाव में मिली जीत के बाद 25 जुलाई को उनका शपथ ग्रहण समारोह होना है. बिहार के पूर्व राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद से जदयू का रिश्ता काफी बेहतर रहा है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने एंटी एनडीए फ्रंट के दलों से इतर जाकर कोविंद का समर्थन भी किया और जदयू के सभी नेताओं ने एक स्वर में उनका समर्थन किया था.
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर कोविंद को बधाई दी और गुरुवार को नतीजे आने के बाद नीतीश ने उसी दिन यह मन बना लिया कि वह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. गौरतलब हो कि 25 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पक्ष-विपक्ष के नेता शामिल होंगे. कोविंद की जीत के बाद एनडीए और सपोर्ट करने वाले दलों ने खुशियां भी मनायी थी.