9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये नहीं बसने दे रहे सुपर मार्केट की सब्जी मंडी

अतिक्रमण हटाने के लिए आढ़तियों ने भी एसडीओ को दिया धन्यवाद कहा, खुदरा सब्जी वालों को उधार माल देने को वे हैं तैयार सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक की सड़क से सब्जी के खुदरा विक्रेताओं का अतिक्रमण हटाये जाने का सब्जी बाजार संघ ने स्वागत किया है. संघ ने कहा है कि […]

अतिक्रमण हटाने के लिए आढ़तियों ने भी एसडीओ को दिया धन्यवाद
कहा, खुदरा सब्जी वालों को उधार माल देने को वे हैं तैयार
सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक की सड़क से सब्जी के खुदरा विक्रेताओं का अतिक्रमण हटाये जाने का सब्जी बाजार संघ ने स्वागत किया है. संघ ने कहा है कि वे भी चाहते हैं कि सुपर बाजार में ही सब्जी बाजार बसे और आम लोग इस सड़क का अन्य मार्ग की तरह सामान्य रूप से उपयोग कर सकें. संघ के अध्यक्ष मो कलीम सहित अनिल सिंह, अशोक कुमार, कैलाश कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य आढ़तियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए सिविल एसडीओ सौरभ जोड़वाल को धन्यवाद देते शहर में सुव्यवस्था लाने में हर समय उनके साथ होने की बात कही है.
संघ ने कहा कि इससे पूर्व भी 1993 एवं 2004 में दो बार इस मंडी से सब्जी बाजार को सुपर बाजार में बसाने का प्रयास किया गया था. उस समय भी संघ ने प्रशासन का साथ दिया था. लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण सुपर बाजार में सब्जी मंडी नहीं बस सकी. लेकिन इस बार आइएएस अफसर सिविल एसडीओ की कार्रवाई दृढ़ लग रही है. वे सहर्ष उनका समर्थन करते हैं. बाजार से अतिक्रमण के हटने से वे भी उतने ही संतुष्ट व प्रसन्न हैं, जितने आम व्यक्ति. शहर को सुंदर व व्यवस्थित करने में वे जिला प्रशासन के साथ तन-मन से खड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें