17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी की हत्या कर शव को जलाया

सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के टिनगिना गांव में बुधवार की रात छह लोगों ने मिल कर रोड निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया. जानकारी के मुताबिक, मामाभगिना गांव निवासी कुलजन टोपनो उर्फ इसहाक सड़क निर्माण कार्य करा रहा था. […]

सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के टिनगिना गांव में बुधवार की रात छह लोगों ने मिल कर रोड निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया. जानकारी के मुताबिक, मामाभगिना गांव निवासी कुलजन टोपनो उर्फ इसहाक सड़क निर्माण कार्य करा रहा था.

इसी क्रम में महेश लोहरा, भीम साय, कष्टु जोय, दीपक बड़ाइक व दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये. उसे महेश लोहरा के घर ले जा कर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उक्त लोगों ने नदी किनारे ले जा कर शव को जला दिया. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर कुलजन की पत्नी अपने पति को ढूंढते हुए महेश लोहरा के घर पहुंची, जहां उसे हत्या की जानकारी मिली.

गुरुवार की सुबह मृतक की पत्नी मुखिया के पास गयी तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सामुएल लिंडा नदी किनारे पहुंचे और वहां से अधजले हुए शव को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें