श्री गिलुवा ने कहा कि श्री कोविंद के कुशल मार्गदर्शन में देश स्वावलंबी, स्वाभिमानी और पराक्रमी बनने में सफल हो, ऐसी कामना करता हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ एनडीए विधायकों के प्रति भी आभार जताया है. श्री कोविंद को बधाई देनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो,सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, सोना खान, अमित कुमार, राम कुमार पाहन ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, नीरज पासवान, अमरदीप यादव, रविनाथ किशोर, मधुसूदन जारुहार आदि शामिल हैं.
Advertisement
कोविंद की जीत से लोकतंत्र मजबूत हुआ : लक्ष्मण गिलुवा
रांची : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की ऐतिहासिक जीत से देश में लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही. उन्होंने जीत पर श्री कोविंद को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत देश के मूल्यों और संविधान निर्माताओं की सोच का सम्मान […]
रांची : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की ऐतिहासिक जीत से देश में लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही. उन्होंने जीत पर श्री कोविंद को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत देश के मूल्यों और संविधान निर्माताओं की सोच का सम्मान है. जिन आदर्शों को स्थापित करने की बात देश के महापुरुषों ने की थी, उसे और मजबूती मिली है.
श्री गिलुवा ने कहा कि श्री कोविंद के कुशल मार्गदर्शन में देश स्वावलंबी, स्वाभिमानी और पराक्रमी बनने में सफल हो, ऐसी कामना करता हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ एनडीए विधायकों के प्रति भी आभार जताया है. श्री कोविंद को बधाई देनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो,सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, सोना खान, अमित कुमार, राम कुमार पाहन ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, नीरज पासवान, अमरदीप यादव, रविनाथ किशोर, मधुसूदन जारुहार आदि शामिल हैं.
समर्पित कार्यकर्ता को मिला सम्मान : सीपी सिंह : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान मिला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि न केवल सत्ता पक्ष, बल्कि विपक्ष के लोगों ने भी श्री कोविंद के पक्ष में मतदान किया.
कोविंद के नेतृत्व में राष्ट्र को नयी दिशा मिलेगी : रामटहल : सांसद रामटहल चौधरी ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित रामनाथ कोविंद को बधाई दी है़ श्री चौधरी ने कहा कि रामनाथ कोविंद अपने सरल व्यक्तित्व, देश के प्रति समर्पण व निष्ठा के कारण इस शिखर तक पहुंचे हैं. कोविंद के नेतृत्व में राष्ट्र को एक नयी दिशा मिलेगी़ वह देश की संवैधानिक मर्यादा और प्रतिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले व्यक्ति रहे है़ं भारतीय लोकतंत्र की गरिमा ऐसे विशाल व्यक्तित्व से बढ़ी है़
अंतरात्मा की आवाज पर चुने गये देश के नये राष्ट्रपति : चंद्रप्रकाश : जल संसाधन सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रामनाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि श्री कोविंद को मिले 65 फीसदी से अधिक मतों ने यह साबित कर दिया है कि जनप्रतिनिधियों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर देश का राष्ट्रपति चुना है. नवनियुक्त राष्ट्रपति को पूरे राज्य की ओर से बधाई देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि उनकी सादगी, ज्ञान और लंबा प्रशासनिक अनुभव का लाभ राष्ट्र को मिलेगा.
अर्जुन मुंडा ने दी बधाई : रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि श्री कोविंद का कार्यकाल सफलताओं से परिपूर्ण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement