13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने रोकी 2000 के नोटों की सप्लाई, सर्कुलेशन से बाहर करने की तैयारी…?

पिछले साल आयी नोटबंदी के बाद देशवासियों को 2000 रुपये के नये नोट पहली बार देखने को मिले.1000और 500 रुपये के नोट बंद करके ये नोट बाजार में लाये गये थे. शुरुआती दिनों में इन्हें पाने के लिए लोगों में काफी जुनून था. लेकिन अब खबर है कि बाजार में इन नोटों की कमी आनेलगी […]

पिछले साल आयी नोटबंदी के बाद देशवासियों को 2000 रुपये के नये नोट पहली बार देखने को मिले.1000और 500 रुपये के नोट बंद करके ये नोट बाजार में लाये गये थे. शुरुआती दिनों में इन्हें पाने के लिए लोगों में काफी जुनून था. लेकिन अब खबर है कि बाजार में इन नोटों की कमी आनेलगी है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, आम लोगों और कारोबारियों के अलावा, बैंकर और एटीएम ऑपरेटर भी ऐसी शिकायत कर रहे हैं. बताया जाता है कि इसकी एक बड़ी वजह जहां इन नोटों कीजमाखोरी है, तो वहीं कुछ लोग इसे सरकार की सोची-समझी रणनीति का हिस्‍सा भी बता रहे हैं. उनके अनुसार सरकार चाहती है कि उच्‍च मूल्‍य के ये नोट धीरे-धीरेअर्थव्यवस्था से बाहर हो जायें. ताकि इसके गलत इस्तेमाल की संभावना न के बराबर रह जाये.

ऐसे नहीं छप जाता 500 और 2000 रुपये का कड़कड़िया नोट, जानिये, उसमें भी लगता है कितना पैसा…!

इसी दिशा में काम करते हुए सरकार ने 2000 रुपये के और नोट छापने की रिजर्व बैंक की मांग को खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार के सामने 2000 रुपये के सौ करोड़ नोट छापने की मांग रखी थी, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया. हालांकि सरकार ने बाकी सभी दूसरे नोट छापने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

सावधान! पाकिस्‍तान छाप रहा है 2000 के नकली नोट, बंगाल के रास्‍ते भारत में भेजने की तैयारी

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि एसबीआई ने अपने एटीएम का रीकैलिब्रेशन भी शुरू कर दिया है, ताकि उसके एटीएम में 2000 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट अधिक रखे जा सकें. बताते चलें कि देशभर में एसबीआईके सबसे अधिक 2.2 लाख एटीएम हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें