19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नवादा में कोर्ट परिसर में युवती ने खायी जहर, पति व ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

नवादा, प्रतिनिधि : बिहार के नवादा में व्यवहार न्यायालय के एडीजे तृतीय में सुनवाई के लिये आई युवती को जब बहस के लिये जेल से आया पति व उसके परिजनों ने धमकी देना शुरू किया तो उसने कोर्ट परिसर में ही जहर खा लिया़ इसके बाद कोर्ट में कोहराम मच गया और आनन फानन में […]

नवादा, प्रतिनिधि : बिहार के नवादा में व्यवहार न्यायालय के एडीजे तृतीय में सुनवाई के लिये आई युवती को जब बहस के लिये जेल से आया पति व उसके परिजनों ने धमकी देना शुरू किया तो उसने कोर्ट परिसर में ही जहर खा लिया़ इसके बाद कोर्ट में कोहराम मच गया और आनन फानन में उस युवती को सदर अस्पताल इलाज के लिये पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया़ जहां उसकी स्थिति में सुधार आने की बात कही जा रही है़

जानकारी अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव की रहने वाली समा परवीन उम्र 18 साल व पिता मुस्तकीन खान के साथ नगर थाना क्षेत्र के तकिया पर मुहल्ला निवासी मो रौनक ने प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर मखदुमपुर में 29 सितंबर को मुस्लिम रिती रिवाज से मौलाना के समक्ष शादी रचा ली, इसके बाद उसके आबरु से खिलवाड़ कर यह कह कर साथ रहने से इनकार कर दिया कि उसके परिजन नहीं चाहते हैं.

इस घटना से व्याकुल युवती ने नगर थाना, बुंदेलखंड ओपी तथा महिला थाना में गुहार लगाई. बावजूद कोई इंसाफ नहीं मिला, हां पर इतना जरुर हुआ कि युवक पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ फिर क्या था ससुराल वालों का प्रताड़ना दिनों-दिन बढ़ने लगा़ मामला कोर्ट में चलना शुरू हुआ तो जान मारने का धमकी देते हुए मारने का प्रयास भी किया जाने लगा़

इस दौरान हाई कोर्ट से जमानत को लेकर गुरुवार को एडीजे तृतीय में बहस होना था, जहां युवक पति व ससुराल वाले मौजूद थे़ युवती ने बताया कि कोर्ट में पति व उसके ससुराल वालों ने धमकी देना शुरू कर दिया कि छूटने के बाद जान मार देंगे़ इतना ही नहीं उसका मजाक भी कोर्ट परिसर में उड़ाया जा रहा था़ इस सब से व्याकुल विवाहित युवती ने तंग आकर वहीं कोर्ट परिसर में जहर खा लिया़ इसके बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गया़

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जब होश आया तो जहर खाने की वजह पर उसने कहा जहां कोर्ट व पुलिस सब जगह भ्रष्टाचार है तो ऐसे समाज में एक गरीब बेटी को इंसाफ मिलना मुश्किल है इसलिये जहर खाकर इस दुनिया से ही विदा होना चाह रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें