25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाइयाें का तांता

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में राजग की ओर से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक नेताओं ने गुरुवारको उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में राजग की ओर से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक नेताओं ने गुरुवारको उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद के निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए निर्वाचक मंडल में उन्हें मिले व्यापक समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त की .

चुनाव का परिणाम आने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘श्री रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई. उन्हें फलदायक और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘सांसदों और विभिन्न दलों के बीच रामनाथ कोविंद को मिले व्यापक समर्थन से हर्षित हूं. मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं.’ मीरा कुमार ने कोविंद बधाई देते हुए कहा कि ‘इस चुनौतीपूर्ण समय’ में यह निर्वाचित राष्ट्रपति की जिम्मेदारी हैं कि वह संविधान की सुरक्षा करें.

सोनिया ने कोविंद को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति भारतीय संविधान की अंतरात्मा का प्रहरी होता है. उन्होंने कोविंद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रपति की एक अनूठी स्थिति होती है क्योंकि वह संविधान के संरक्षक और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करवानेवाले होते हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोविंद को निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बधाई रामनाथ कोविंदजी. भारत के राष्ट्रपति के रूप में आप के बेहतरीन कार्यकाल के लिए शुभकानाएं.’

आडवाणी ने भी कोविंद की जीत पर उन्हें बधाई दी. कोविंद की जीत की सूचना मिलने के बाद आडवाणी ने उनसे बात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. भाजपा अध्यक्ष शाह ने कोविंद के निर्वाचन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ‘गरीबों, दलितों और वंचितों की तथा उनकी आकांक्षाओं की जीत ‘ है. उन्होंने कहा, ‘2017 के राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत के लिए रामनाथ कोविंद जी को बधाइयां. उनकी जीत वास्तव में ऐतिहासिक है.’ ओड़िशा के मुख्यमंत्री और बीजद के प्रमुख नवीन पटनायक ने भी कोविंद को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर श्री रामनाथ कोविंद जी को बधाई. हम उनके नेतृत्व में काम करने को इच्छुक हैं.’ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने कोविंद को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में देश नयी उंचाइयों पर जायेगा.

असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कोविंद को बधाई दी. पुरोहित ने कहा कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में खासा अनुभव उन्हें राष्ट्रपति भवन की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने तथा देश के विकास में योगदान में मदद करेगा. मुख्यमंत्री ने कोविंद को फोन कर बधाई दी और उनके निर्वाचन को असम तथा पूर्वोत्तर तथा देश के शेष हिस्सों के लिए अच्छी खबर बताया.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कोविंद को बधाई दी. दास ने एक बयान में कहा कि कोविंद के लंबे प्रशासनिक अनुभव और संवैधानिक जानकारी से उनकी एक अलग पहचान बनती है. दास ने कहा कि उनके अनुभव से देश को लाभ प्राप्त होगा. द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी कोविंद को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह बहुलवाद जैसे मूल्यों की रक्षा के लिए दृढ़ रहेंगे.

कोविंद को बधाई देनेवालों में जे पी नड्डा, अशोक गजपति राजू, रवि शंकर प्रसाद, अनंत कुमार, रामविलास पासवान, हर्षवर्धन जैसे केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हैं. इन मंत्रियों के साथ बीएस येदियुरप्पा ने कोविंद के अस्थायी निवास 10, अकबर रोड पर उन्हें बधाई दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कोविंद को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोविंद का खासा अनुभव राष्ट्रपति के रूप में उनके लिए मददगार रहेगा.

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में राजग उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एक सामान्य शुरुआत से देश के सर्वोच्च पद तक उनका पहुंचना ‘हमारे लोकतंत्र की कामयाबी बताता है.’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और नेता प्रतिपक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी कोविंद को बधाई दी. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कोविंद को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत देश के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

वाम दलों ने भी कोविंद को उनकी जीत पर बधाई दी है. माकपा नेता सीताराम येचुरी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी, वहीं भाकपा के डी राजा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब वह संविधान के संरक्षक के रूप में काम करेंगे. मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी कोविंद को उनकी जीत पर बधाई दी है. कोविंद को बधाई देनेवालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें