मापी के बाद पाया गया कि उक्त सरकारी भूमि पर 32 लोगों द्वारा कच्चा पक्का झोपड़ी बनाकर दुकान कर व गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है. उन सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है.
उन्होंने बताया कि हर हाल में अतिक्रमण हटाया जायेगा. जिनको नोटिस दी जा रही है : राजेश्वर राम, विजय चंद्रवंशी, शिव राम, गणेश गिरि, कृष्णा चंद्रवंशी, भंगी हलुआई, नंदलाल माली, रूपेश जायसवाल, बबलू पटवा, राजकुमार चौधरी, सुखलाल चौधरी सुदेश्वर माली, कामेश्वर माली, बंसी पटवा, रसीद मियां, महेंद्र चंद्रवंशी, परिखा ठाकुर, बैजनाथ पनेरी, शिवशंकर राम, कृष्णा सिंह, विजय शाह, संजय साह, नान्हू साह, विश्वनाथ साह, कृष्णा साह, हरिकिशोर विश्वकर्मा, सुखाडी सिंह, मनोज सोनी, मटुकी साह, सदरुदीन अंसारी.