दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम अर्जुन गौतम (33) बताया गया है. वह मिलनमोड़ इलाके का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह जॉगिंग के दौरान एक डंपर ने पीछे से युवक को टक्कर मार दी. डंपर की तेज गति के कारण युवक मुंह के बल सड़क पर गिड़ गया. उसके सर पर गहरी चोट आयी और सर फट गया. उसका काफी खून भी सड़क पर बह गया. मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. चंपासारी से मिलनमोड़ की ओर जाने वाली सड़क के बीच में शव को रखकर इलाकावासियों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन गुस्सायी भीड़ ने पुलिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों को शांत कर पुलिस ने शव का पंचनामा किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिये शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया.
घटना के कुछ देर बाद मृतक के परिवार वाले सहित इलाकावासी उचित मुआवजे की मांग पर प्रधाननगर थाना पहुंचे. लोगों ने बताया कि बालू-पत्थर से लदे बड़े ट्रक व डंपर काफी तेज रफ्तार से गुजरते हैं. कई बार दुर्घटनाएं घटी है. लेकिन इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोई कार्यवायी नहीं की गयी. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. उसी दौरान पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में अजित मोहाली, सुब्रत राय, सीमा छेत्री, दिपक शर्मा, दिपेन शर्मा व प्रदीप भंडारी शामिल है. बुधवार इन सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बताया कि पुलिस की कार्यवाही में दखल देने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार किया गया है.