Advertisement
मोहलत बीतने के बाद एक आइपीएस ने ही दिया जवाब
नशीले पदार्थ पर सेमिनार में लापरवाही बरतते हुए मोबाइल पर गेम खेलने का मामला पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में नशीले पदार्थों पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में लापरवाही भरा आचरण बरतने के कारण शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था. घटना की फोटो वायरल होने के बाद 3 […]
नशीले पदार्थ पर सेमिनार में लापरवाही बरतते हुए मोबाइल पर गेम खेलने का मामला
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में नशीले पदार्थों पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में लापरवाही भरा आचरण बरतने के कारण शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था.
घटना की फोटो वायरल होने के बाद 3 जुलाई को पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा और सारण के तत्कालीन एसपी पंकज राज को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब एक सप्ताह में देने के लिए कहा गया था. परंतु 16 दिन बीतने के बाद अभी तक सिर्फ एक आइपीएस अधिकारी एसएसपी मनु महाराज ने ही इसका जवाब मुख्यालय को सौंपा गया है.
अन्य दोनों ने मुख्यालय का भी आदेश पालन करना उचित नहीं समझा. मोहलत खत्म होने के बाद भी पटना सिटी एसपी चंदन कुशवाहा और सारण के तत्कालीन एसपी पंकज राज ने शो-कॉज का जवाब नहीं दिया है. जवाब नहीं देने से इन दोनों अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने रिमाइंडर जारी किया है. इन्हें जारी शो-कॉज का जवाब देने के लिए अंतिम बार मोहलत दी गयी है. इस बार अगर इन अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
गौरतलब है कि नशीले पदार्थों पर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से 28 जून को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम, डीजीपी समेत अन्य सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पटना एसएसपी मनु महाराज और तत्कालीन छपरा एसपी पंकज राज ‘कैंडी क्रश’ गेम खेल रहे थे. जबकि सिटी एसपी चंदन कुशवाहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की पत्नी की फोटो देख रहे थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने आचरण विरोधी माना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement