इसमें दो-चार साइबर अपराधी बिहार के होते हैं, जो हिंदी में बोल कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं, क्योंकि बेंगलुरु के लड़के अच्छी तरह हिंदी नहीं बोल पाते हैं. इस साइबर अपराधी गिरोह का सरगना बिहारशरीफ का युवक है़, जिसको कर्नाटक पुलिस सरगर्मी से खोज रही है. इन लोगों के पास से चार-पांच हजार आवेदन मिले है़ं उन आवेदनों में कुछ नौकरी तथा कुछ सामान मंगाने के है़ं. लोगों से आवेदन शुल्क के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये जमा कराये गये थे. पुलिस का कहना है कि इस तरह का गिरोह झारखंड में और जगह भी मौजूद है़ं.
Advertisement
तीन करोड़ की ठगी कर चुके हैं साइबर अपराधी
हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर से पकड़े गये 20 साइबर अपराधियों ने अपना अड्डा झारखंड को बनाया है. अभी तक अपराधी लगभग तीन करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. कर्नाटक पुलिस के रघु कुमार ने बताया कि बेंगलुरु(कर्नाटक) के साइबर अपराधी झारखंड में किराये पर मकान लेकर अपना नेटर्वक चलाते हैं. इसमें […]
हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर से पकड़े गये 20 साइबर अपराधियों ने अपना अड्डा झारखंड को बनाया है. अभी तक अपराधी लगभग तीन करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. कर्नाटक पुलिस के रघु कुमार ने बताया कि बेंगलुरु(कर्नाटक) के साइबर अपराधी झारखंड में किराये पर मकान लेकर अपना नेटर्वक चलाते हैं.
आये दिन अंजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर फोन कर कहा जाता है कि मैं आपके बैंक से बोल रहा हूं. आपके एटीएम की वैद्यता समाप्त होनेवाली है. इसके बाद एटीएम का नंबर और पासवर्ड पूछ कर सारी रकम निकाल ली जाती है. पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि फोन करनेवाले किसी अंजान व्यक्ति के झांसे में न आयें.
छापेमारी में ये थे शामिल
हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडे, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह, जमादार सीपी पांडे, आरक्षी रवि कुमार, सुदर्शन महतो आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement