12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात एक, बातें अनेक, जानें… इस्तीफे पर कहां अटकी बात

पटना : बिहार में बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की आेर से लालू परिवार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद से महागठबंधन में जारी सियासी तकरार थमता नहीं दिख रहा है.सीबीआइ कीआेरसेदर्ज एफआइआर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम शामिल किये जाने के बाद से उनके इस्तीफे को लेकर जदयू और राजद के […]

पटना : बिहार में बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की आेर से लालू परिवार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद से महागठबंधन में जारी सियासी तकरार थमता नहीं दिख रहा है.सीबीआइ कीआेरसेदर्ज एफआइआर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम शामिल किये जाने के बाद से उनके इस्तीफे को लेकर जदयू और राजद के बीच बयानबाजी का सिलसिला अबभी जारी है. हालांकि, तेजस्वी के मामले पर जदयू-राजद के बीच बढ़ी तल्खी के मद्देनजर मंगलवार को संपन्न नीतीश कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजरें जा टिकी थी. लेकिन, तेजस्वी के कैबिनेट की बैठक में शामिल होने और नीतीश कुमार से उनकीकरीबचालीस मिनट तक चली मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे पर संशय पहले की तरह ही कायम है. इन सबके बीच मीडिया रिपोट्स में सीबीआइ की कार्रवाई के बाद नीतीश और तेजस्वी के बीच संपन्न हुई इस एक मुलाकात को लेकर अनेक बातें कहीं जा रही है.

तेजस्वी की सफाई से नीतीश असंतुष्ट, कुर्सीपर खतरा बरकरार
बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केसाथ बातचीतको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भी चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने इसको लेकर अभीतक कोई बात नहीं की है. अाजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने अपनी सफाई में जो कुछ कहा होगा, उससेनीतीश कुमार संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए जदयू की तरफ से कहा जा रहा है कि वह अभी पुराने स्टैंड पर कायम है. चर्चा तेज है, जदयूकाअब भी माननाहै कि तेजस्वी यादव को अपनी संपत्ति के बारे में बिंदुवार जानकारी बिहार की जनता को देना चाहिए. ये अब तेजस्वी यादव को तय करना है कि वह अपनी सफाई कैसे देंगे.

तेजस्वी से बोले सीएम नीतीश, मैं क्यों लूं सफाई
वहीं, एबीपी न्यूजकीरिपोर्ट केअनुसारकैबिनेटकी बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी की सफाई को खारिज कर दिया. नीतीश कुमार ने कहा है कि आप मुझे नहीं बल्कि जनता को सफाई दीजिए. ऐसे मेंचर्चा है कि बिहार में महागठबंधन पर संकट अभी टला नहीं है.रिपोर्ट में सूत्रों केहवालेसे बतायागया है कि नीतीश ने तेजस्वीसे कहा है, आप पर जो आरोप लगे हैं वो राज्य का मुद्दा नहीं है, आप जनता को सफाई दें जिसने बहुमत दिया है. ये आप तय कीजिए कि आप सफाई कैसे देंगे. नीतीश ने कहा,जदयू विधायक दल की बैठक में इस बात पर एक राय बनी थी कि भ्रष्टाचार को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

लालू ने गठबंधन को किया सेलीब्रेट, नीतीश की चुप्पी बरकरार
उधर, एक प्रमुख समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी-नीतीश की मुलाकात के बाद गठबंधन में पड़ी दरार के खत्म होने को लेकर लालू यादव ने लड्डू बांटकर सेलीब्रेट किया. साथ ही उन्होंने अपने विधायकों को अगले महीने की एक बड़ी रैली के लिए कार्य करने को कहा है.

बता दें कि बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने कैबिनेट के साथ मंगलवारको बैठक की थी. बीते शाम 6 बजे शुरू हुई कैबिनेट की बैठक के‌ लिएलालू यादव के दोनों पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्‍थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह भी पटना सचिवालय पहुंचे थे. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सचिवालय के एक कमरे में करीब 49 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद सूबे में महागठबंधन में बढ़ी तकरार को लेकर अटकलें तेज हो गयी.

मालूम हो कि तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिनको लेकर उन पर लगातार इस्तीफे का दबाव बना हुआ है.इसीकड़ीमें बिहार के स‌ियासत में तेजस्वी के साथ नीतीश की बैठक‌ को अहम माना जा रहा है. इससे पहले यह माना जा रहा था कि कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार तेजस्वी के इस्तीफे पर बड़ा फैसला ले सकते है. हालांकिइसमसले पर नीतीश की चुप्पी अब भी बरकरार है. जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी बोले, राजद विधायक दल ने मुझे नेता चुना है, पार्टी कहेगी तो दूंगा इस्तीफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें