Advertisement
बारिश के बाद अब धूप से बीमार पड़ रहे लोग
बदलते मौसम के बाद सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या जिले में बारिश के बाद तेज धूप से परेशान हैं लोग अररिया आरएस : गरमी में जब बारिश होती है तो मनभावन लगती है. जब शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न हो तो हर किसी को इस मौसम का आनंद उठाने की इच्छा होती है. […]
बदलते मौसम के बाद सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
जिले में बारिश के बाद तेज धूप से परेशान हैं लोग
अररिया आरएस : गरमी में जब बारिश होती है तो मनभावन लगती है. जब शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न हो तो हर किसी को इस मौसम का आनंद उठाने की इच्छा होती है. इन दिनों लोग लगातार बारिश के बाद अब तेज धूप से परेशान हैं. इसके कारण लोग अधिक संख्या में बीमार भी पड़ रहे हैं.
इस कारण निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सदर अस्पताल अररिया से मिली जानकारी के अनुसार मौसमी बिमारियों में इजाफा हो रहा है. इस मौसम में खास कर बुजुर्ग व बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. इस कारण जिले में बदलते मौसम में को देखते हुए सेहत का पूरा ख्याल रखना जरूरी है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने से तुरंत बीमार पड़ सकते हैं.
बदलते मौसम में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है : बरसात के दिनों में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. इस कारण खान-पान पर ध्यान रखना विशेष जरूरी है. इस मौसम में हल्का व शीघ्र पचने वाला आहार लेना चाहिए.
चिकित्सकों के अनुसार बरसात के मौसम में मूंग दाल का सेवन करना उत्तम होता है. यह रोध प्रतिरोधक व शक्तिवर्धक है. इस मौसम में में गरिष्ठ भोजन, तले हुए चटपटे स्वाद वाले पदार्थों का सेवन न करें, तो बेहतर है.
बरसात के बाद तेज धूप होने के बाद हो सकती है यह बीमारी
चिकित्सकों की माने तो बरसात में खाज, खुजली, सर्दी, खासी, उलटी, वायरल बुखार, दस्त, मलेरिया, डेंगू, टायफाइड, पीलिया आदि रोग फैलने लगते हैं. इससे बचने के लिए बारिश का पानी, धूप व गंदगी से बचने की जरूरत है.
सदर अस्पताल में है विशेष व्यवस्था : बदलते मौसम के साथ सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में जरूर इजाफा हुआ है. इसको लेकर सदर अस्पताल प्रबंधक नाजीश अहमद नियाज के बताया कि सदर अस्पताल में जरूरत की सभी दवा का स्टॉक पूरा कर लिया गया है. इसके साथ सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी को सख्त रहने का विशेष निर्देश डीएस की तरफ से दिया गया है.
इस तरह से मौसम के बदलाव को देखते हुए लोगों को बदलने की जरूरत है. यदि इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बरती गयी तो इसका असर सीधे आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इस मौसम में विशेष देखभाल की जरूरत है. बच्चे जल्द बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. बच्चों में बीमारियों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता वयस्कों की अपेक्षा कम होती है. साफ पानी व स्वच्छता की कमी बीमारियों की जड़ है.
शरीर की देखभाल जरूरी
चिकित्सकों की माने, तो कभी बरसात तो कभी धूप होने से शरीर के जोड़ वाले स्थान को साफ व सूखा रखना नितांत आवश्यक है. ऐसा नहीं होने पर दाद, खुजली, आदि चर्म रोग होने की संभावना रहती है. बरसात में पैरों की देखभाल सबसे जरूरी होती है.
बाजार के खाने-पीने की चीजों से करें परहेज
बरसात में नयी-नयी बीमारी होने की संभावना रहती है. खास कर बरसात के बाद धूप होने से वायरल बीमारी का डर रहता है. इस मौसम में गंदगी व बाजार के खाने-पीने की चीजों से परहेज करना चाहिए व बासी खाना नहीं खाना चाहिए. इसके साथ ही पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए.
डॉ उमर अकबर, चिकित्सक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement