15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय होकर दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन

बेगूसराय : मुंगेर पुल बनने के डेढ़ वर्ष बाद बेगूसराय-मुंगेर स्टेशन होकर लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. इसी क्रम में दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनें शामिल हो गयी है. इस खबर से बेगूसराय जिले के रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. क्योंकि अब बेगूसराय के हजारों रेल यात्रियों को […]

बेगूसराय : मुंगेर पुल बनने के डेढ़ वर्ष बाद बेगूसराय-मुंगेर स्टेशन होकर लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. इसी क्रम में दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनें शामिल हो गयी है. इस खबर से बेगूसराय जिले के रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
क्योंकि अब बेगूसराय के हजारों रेल यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ने हथिदह, मोकामा नहीं जाना पड़ेगा. रेल सूत्रों के अनुसार रक्सौल-हैदराबाद व दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनें जो धनबाद, चंद्रपुरा, रेलखंड के अग्नि प्रभावित होने के कारण बंद कर दी गयी है. परंतु मिथिला व उत्तर बिहार के लोगों के दवाब के कारण इन दोनों ट्रेनों को बेगूसराय-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है.
077007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन जुलाई माह के 18, 22 व 19 तारीख को सिकंदराबाद से रात्रि 22:00 बजे दरभंगा के लिए चलेगी. जो एक दिन बाद बेगूसराय स्टेशन पर सुबह 11:05 में आकर 11:07 में दरभंगा के लिए जायेगी. इसी तरह 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद दरभंगा से आगामी 21, 25 व 28 जुलाई तथा एक अगस्त को चलेगी. जो दरभंगा जंकशन से सुबह 05:00 बजे खुलेगी. जो उसी दिन बेगूसराय स्टेशन पर सुबह 07:35 में रूक कर 07:37 में सिकंदराबाद के लिए जायेगी. इसी प्रकार 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल आगामी 20 व 27 जुलाई को हैदराबाद से रात्रि 21:30 बजे रक्सौल के लिए खुलेगी.
जो एक दिन बाद बेगूसराय स्टेशन पर सुबह 11:05 में पहुंचेगी और 11:07 में आगे के लिए रवाना होगी. 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रक्सौल से 23 व 30 जुलाई को रात्रि 1:30 बजे में खुलेगी. जो उसी दिन सुबह 7:35 में बेगूसराय स्टेशन पर रूक कर 7:37 में हैदराबाद के लिए बढ़ चलेगी. रक्सौल एवं दरभंगा से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें, रास्ते में सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, जमालपुर, किऊल, नवादा, गया, कोडरमा, गोमो बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगंडा, बिलासपुर, रायपुर दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बलहारशाह, काजी पेंट, सिकंदराबाद होकर हैदराबाद जायेगी. ये ट्रेनें भारत के उद्योग प्रधान छह राज्यों के औद्योगिक शहरों को आपस में जोड़ेगी. जो बेगूसराय के शानदार विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. जरूरत है इन ट्रेनों को स्थायी कर सदा के लिए उपयोगी बनाने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें