मेदिनीनगर: सदर प्रखंड के रजवाडीह पंचायत में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन में फरजीवाड़ा की शिकायत की जांच की गयी. सोमवार को डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्य रजवाडीह पंचायत में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया. मालूम हो कि इस पंचायत के उप मुखिया आकाश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में लेबर डिमांड को फरजी बताते हुए ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण का कार्य कराने का आरोप लगाया था.
उप मुखिया ने इसकी शिकायत मनरेगा आयुक्त के अलावा पलामू उपायुक्त व उपविकास आयुक्त से की थी. शिकायत में कहा गया था कि इस आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए जिन मजदूरों के नाम पर काम का डिमांड के आधार पर मस्टर रॉल निकाला गया है, वह डिमांड ही फरजी है.
जिन मजदूरों के नाम पर मस्टर रॉल निकाला गया, उन लोगों ने भी इस पर आपत्ति जतायी है. जांच टीम के सदस्यों ने योजना स्थल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद उप मुखिया आकाश कुमार के अलावा अजीत त्रिपाठी, विनोद यादव, सरिता देवी, सुनीता देवी, अमरेश तिवारी आदि से जानकारी ली.