10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर में बस व ट्रक में घर्षण, दो यात्रियों के हाथ कटे

कोलकाता: बस व ट्रक में घर्षण होने से दो यात्रियों का हाथ कट गये. इनमें एक महिला भी है. हादसे में कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आयीं. घटना दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना इलाके के गंगारामपुर की है. घायलों को पहले स्थानीय आमतला ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. बाद में उन्हें कोलकाता […]

कोलकाता: बस व ट्रक में घर्षण होने से दो यात्रियों का हाथ कट गये. इनमें एक महिला भी है. हादसे में कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आयीं. घटना दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना इलाके के गंगारामपुर की है. घायलों को पहले स्थानीय आमतला ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. बाद में उन्हें कोलकाता के एमआर बांगुुर अस्पताल पहुंचाया गया. घटनास्थल से दो कटे हुए हाथ मिले हैं.

बस को छोड़कर चालक व खलासी फरार हो गये. वहीं, ट्रक चालक भी फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसडी 26 रुट की एक बस डायमंड हार्बर की ओर से कोलकाता की ओर आ रही थी. उसी वक्त मछलियों से लदा एक ट्रक भी डायमंड हार्बर से कोलकाता की ओर जा रहा था. गंगानगर के समीप ट्रक व बस एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश में एक दूसरे के एकदम करीब आ गये और दोनों का एकदूसरे से घर्षण हो गया. खिड़की से बाहर हाथ रखनेवाली एक महिला और एक पुरुष यात्री के हाथ इसकी चपेट में आ गये और उनके हाथ कट कर सड़क पर गिर गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चितपुर : दुर्घटनाग्रस्त कार का मालिक व चालक गिरफ्तार
कोलकाता. पाइकपाड़ा के निकट मोहित मंच के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट कार के धक्के से जीत घोष (29) नामक एक आइटी कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक सुमन मालाकार व अनिमेश नाग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज होने के साथ ही कार की शिनाख्त कर उसके मालिक सुमन मालाकार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, उससे पूछताछ के बाद चालक अनिमेश नाग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि एक तेज रफ्तार की कार की चपेट में आने से जीत घोष नामक आइटीकर्मी की मौत हो गयी थी. वह राजा मनिंद्र रोड का रहनेवाला था. उसके सिर व चेहरे के कई हिस्सों में गंभीर चोट आयी थी. जख्मी हालत में उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें