Advertisement
बाढ़ में बस पलटी, कई जख्मी
बाढ़़ : भदौर थाने के पोखरपर गांव के पास मंगलवार की सुबह चालक की लापरवाही से बस गड्ढे में पलट गयी. हादसे में करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस का शीशा फोड़ कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जख्मी लोगों को इलाज के लिए आसपास के निजी अस्पतालों […]
बाढ़़ : भदौर थाने के पोखरपर गांव के पास मंगलवार की सुबह चालक की लापरवाही से बस गड्ढे में पलट गयी. हादसे में करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस का शीशा फोड़ कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जख्मी लोगों को इलाज के लिए आसपास के निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे बरबीघा से बाढ़ आ रही यात्रियों से भरी बस चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खाती हुई गड्ढे में गिर गयी. इसमें जख्मी नालंदा जिले के सरमेरा थाना के विजय कुमार व सूरज कुमार को गंभीर हालत में बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले को लेकर एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है. जख्मी का बयान दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement