10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के यहां इलाज कराने आये, पत्नी लापता

भागलपुर : असानंदपुर मुसलिम हाइस्कूल के पास एक क्लिनिक में पाइल्स का ऑपरेशन कराने आये शाहकुंड निवासी मो आफताब आलम की पत्नी क्लिनिक से ही नौ जुलाई को लापता हो गयी. इसको लेकर आफताब ने मंगलवार को डीआइजी विकास वैभव को लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने बताया है कि डॉ ने उसे आठ जुलाई […]

भागलपुर : असानंदपुर मुसलिम हाइस्कूल के पास एक क्लिनिक में पाइल्स का ऑपरेशन कराने आये शाहकुंड निवासी मो आफताब आलम की पत्नी क्लिनिक से ही नौ जुलाई को लापता हो गयी. इसको लेकर आफताब ने मंगलवार को डीआइजी विकास वैभव को लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने बताया है कि डॉ ने उसे आठ जुलाई को ऑपरेशन के लिए बुलाया था.
वह अपनी पत्नी और एक साल की बच्ची को साथ लेकर आया. डॉक्टर ने उसे तीन दिनों तक वहां रहने को कहा. आफताब का कहना है कि उसकी पत्नी चांदनी उर्फ तराना खातून नौ जुलाई की सुबह 10 बजे से लापता हो गयी. उसने डॉक्टर और स्टाफ से पूछा पर किसी ने भी उसकी पत्नी के बारे में कुछ नहीं बताया. आफताब का कहना है कि वह आॅपरेशन के लिए 20 हजार रुपये लेकर आया था जिसमें आठ हजार उसकी पत्नी के पास था. डीआइजी ने तातारपुर थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई के लिए लिखा.
पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह पैसे मांगे
बांका के अमरपुर से आयी महिला नीलम देवी ने डीआइजी से मिलकर अमरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. जमीन संबंधी मामले में नीलम देवी 15 जुलाई को डीआइजी से मिली थी और आवेदन दिया था. उस आवेदन को लेकर वह अमरपुर थाना गयी पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह फिर से मंगलवार को डीआइजी से मिलने पहुंची. उसने बताया कि अमरपुर थाना जाकर उसने आवेदन दिया तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि ऊपर जाने की जरूरत नहीं थी. उसने उल्टे महिला पर ही प्राथमिकी कर देने की धमकी दी. महिला का कहना है कि वहां मौजूद एसआइ पंकज कुमार ने तुरंत 10 हजार लाकर देने काे कहा. महिला ने बताया कि उसने किसी से कर्ज लेकर तीन हजार रुपये पुलिस को दिये. उसका कहना है कि उस समय उसके साथ उसके पति अवध किशोर साह, देवर जय किशोर साह और भतीजा विकास कुमार भी थे. डीआइजी ने महिला के आरोप को गंभीरता से लेते हुए बांका एसपी को इसकी जांच कर जरूरी कार्रवाई के लिए लिखा. उन्होंने एसपी को लिखा कि जमीन विवाद में पुलिस की भूमिका निष्पक्ष होनी चाहिए. जो आरोप लगाये गये हैं उसे गंभीर बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें