13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के एसआइपी मजदूरों का वेतन होगा दोगुना

बेरमो : डीवीसी के एसआइपी स्किल्ड मजदूरों को अब 48 सौ की जगह करीब नौ हजार रुपये तथा हाइली स्किल्ड मजदूरों को 53 सौ की जगह लगभग 10 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा. डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी पीके मुखोपाध्याय ने इस पर सहमति दे दी है. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो द्वारा दिये गये प्रस्तावित मांगों को […]

बेरमो : डीवीसी के एसआइपी स्किल्ड मजदूरों को अब 48 सौ की जगह करीब नौ हजार रुपये तथा हाइली स्किल्ड मजदूरों को 53 सौ की जगह लगभग 10 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा. डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी पीके मुखोपाध्याय ने इस पर सहमति दे दी है. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो द्वारा दिये गये प्रस्तावित मांगों को लेकर मंगलवार को मेंबर सेक्रेटरी के साथ डीवीसी मुख्यालय में वार्ता हुई.

विधायक ने डीवीसी से जुड़े कई मुद्दों को उनके समक्ष रखा. कहा कि डीवीसी के एसआइपी में कार्यरत स्किल्ड व हाइ स्किल्ड मजदूरों से रोजाना छह घंटे ही काम लिया जाता है और उन्हें मासिक वेतन क्रमश: 48 सौ व 53 सौ रुपये मिलता है. कार्य के आठ घंटे किये जाये तथा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान दिया जाये. सेक्रेटरी ने कहा कि डीवीसी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल कार्य के घंटे बढ़ाना संभव नहीं है. लेकिन वेतनमान बढ़ाने पर उन्होंने सहमति जतायी.


विधायक ने डीवीसी में कार्यरत सप्लाई मजदूरों को ग्रेच्यूटी नहीं मिलने का मामला उठाया. इस पर आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने बीटीपीएस व सीटीपीएस में कार्यरत सप्लाई मजदूरों में एकरुपता लाने की बात कही. इसके अलावा डीवीसी के ठेका मजदूर स्व प्रेमचंद नायक की विधवा पत्नी को सीटीपीएस के नये प्लांट में रोजगार देने पर सहमति बनी. वार्ता में झामुमो नेता यदु महतो, अखलाक, गोविंद पांडेय के अलावा बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा थर्मल और मैथन के कई लोग मौजूद थे. डीवीसी एचआर के प्रभारी डायरेक्टर प्रभात किरण भी उपस्थित थे.
चेयरमैन का दौरा आज
चंद्रपुरा. डीवीसी चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे बुधवार को चंद्रपुरा थर्मल प्लांट का दौरा करेंगे. चेयरमैन डीवीसी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में आयोजित अखिल घाटी क्विज प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. यह जानकारी सीटीपीएस के एचओपी बीएन शाह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें