जब वह एमपी थे तो डीजीएमएस व बीसीसीएल के साथ बैठक हुई थी. कॉलेज के बगल में आग होने की बात कही गयी थी. ट्रेंच काटकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया था.
लेकिन खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया. धनबाद के जनप्रतिनिधि झरिया उजाड़ने व कॉलेज हटाने के मामले पर चुप हैं. श्री दूबे ने कहा कि डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना डीजीएमएस व सरकार की साजिश है. कांग्रेस व इंटक झरिया व डीसी रेल लाइन के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. धनबाद, झरिया, कतरास, तेलगढ़िया में जमीन के नीचे आग बढ़ने के लिए बीसीसीएल व डीजीएमएस जिम्मेवार हैं. सिंदरी खाद कारखाना बंद हुआ तो उस समय केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार थी. अब सरकार किसी निजी कंपनी को यह कारखाना देने जा रही है. निजी कंपनी को खाद कारखाना देने का हर स्तर पर विरोध होगा. बातचीत के दौरान एनजी अरुण, आरएन चौबे, अरविंदर कौर, सुरेंद्र कुमार पांडेय, कालीचरण यादव, आइके दूबे, ओम प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे.