22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुर्वा में 16 घंटे से गुल रही बिजली, फूटा लोगों का गुस्सा, फीडर घेरा

रांची: एचएमटीपी सबस्टेशन में सुबह सात बजे खराबी आ जाने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. उक्त खराबी को रात 11.20 बजे दुरुस्त की गयी. 16 घंटे लगातार बिजली गुल रहने से नाराज लोगों ने एचइसी स्थित विधानसभा सबस्टेशन में आकर हंगामा किया. वे अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर […]

रांची: एचएमटीपी सबस्टेशन में सुबह सात बजे खराबी आ जाने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. उक्त खराबी को रात 11.20 बजे दुरुस्त की गयी. 16 घंटे लगातार बिजली गुल रहने से नाराज लोगों ने एचइसी स्थित विधानसभा सबस्टेशन में आकर हंगामा किया. वे अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. विभाग के वरीय अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

एचएमटीपी सबस्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ जाने की वजह से बिजली बंद हो गयी थी. विभाग की ओर से फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर विधानसभा सबस्टेशन के 11 केवी प्रोजेक्ट बिल्डिंग फीडर से जोड़ कर बिजली की आपूर्ति बहाल करा दी गयी. उधर, एचएमटीपी में आयी खराबी को कल दुरुस्त कराया जायेगा. मालूम हो कि एचएमटीपी सब स्टेशन में रशियन मॉडल के उपकरण होने की वजह से उसकी मरम्मत में काफी समय लगता है. इसे देखते हुए विभाग अगले कुछ माह में नया आउटडोर सबस्टेशन बना कर समस्या का अस्थायी समाधान करेगा. इधर, 33 केवीए एयरपोर्ट सब स्टेशन से शाम सात बजे से 9.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. ऐसा जंफर कटने की वजह से हुआ था. खराबी की वजह से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट कॉलोनी, हिनू, मणिटोला सहित कई मोहल्लों में बिजली बंद हो गयी थी.
कई इलाकों में पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
रांची. कोकर ग्रामीण, अरगोड़ा, हरमू और सेवा सदन पीएसएस से बुधवार
को बिजली की बाधित आपूर्ति की जायेगी. इन पीएसएस से संबंधित क्षेत्रों में
सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. सभी जगहों पर पोल शिफ्टिंग
व गार्ड वायर लगाने का काम होगा. इस वजह से डॉ बॉस्को, इंडिया टिंबर,
आदर्श नगर, खोरहा टोली, गढ़ा टोली, तपोवन गली समेत अन्य जगहों पर
बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.

11 केवीए का तार गिरा
मंगलवार सुबह 11 बजे प्रोजेक्ट भवन के पास 11 केवीए का बिजली का तार टूट कर गिर गया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग को देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी. बाद में बिजली विभाग के कर्मियों को तार को दुरुस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें