19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा का पाकिस्तान को दो टूक : POK हमारा है, वहां के बीमार लोगों को देंगे वीजा, अजीज का खत जरूरी नहीं

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासी को भारत का वीजा देने के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. मंत्री ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति को यहां आने की अनुमति होगी क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासी को भारत का वीजा देने के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. मंत्री ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति को यहां आने की अनुमति होगी क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

पीओके में रावलकोट निवासी ओसामा अली (24) को यकृत कैंसर है और वह अपना इलाज दिल्ली में कराने की अनुमति मांग रहे हैं. स्वराज ने ट्वीट किया, पीओके भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से इस पर कब्जा किया है. हमलोग उसे वीजा दे रहे हैं. किसी भी चिट्ठी की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें… पनामागेट मामला : शरीफ के विधिक दल ने जांच पैनल की रिपोर्ट खारिज की

अली के परिवारवालों ने मंत्री से मेडिकल वीजा के लिए अजीज की सिफारिशी चिट्ठी की अनिवार्यता करने की मांग की थी. सुषमा ने 10 जुलाई को किसी अन्य मामले के संदर्भ में अजीज द्वारा चिट्ठी जारी करने की जरुरत को दोहराया था. उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष द्वारा शिष्टाचार नहीं दिखाने पर नाराजगी जतायी थी.

उन्होंने कहा था कि अजीज ने उनके निजी खत पर कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसमें उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां के लिए पाकिस्तानी वीजा देने की अपील की थी. हालांकि मंत्री ने अजीज को आश्वस्त किया था कि उनकी सिफारिश पर मेडिकल वीजा मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिक को तुरंत भारत आने के लिए वीजा दिया जायेगा.

बीमार पाकिस्‍तानियों को वीजा देने में हमें कोई एतराज नहीं

कई ट्वीट करते हुए सुषमा ने कहा, भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा मांगने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरे मन में सहानुभूति है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय वीजा देने के लिए हमें सिर्फ उनके (अजीज) की सिफारिश की जरुरत है. मंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिक अवंतिका जाधव का वीजा आवेदन लंबित है.

ये भी पढ़ें… चीनी मीडिया ने भारत को छोड़ चीन को ही लताड़ा, कहा-अपने विकास के माॅडल पर करो काम

अवंतिका अपने बेटे से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, मैंने सरताज अजीज को अवंतिका को वीजा देने के लिए निजी खत लिखा था. हालांकि अजीज ने खत मिलने की जानकारी देने का सामान्य शिष्टाचार भी नहीं दिखाया. भारतीय नागरिक (46) जाधव को पिछले साल पाकिस्तान ने अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें