सारवां : देवघर-सारठ मुख्य पथ पर घाटघर के समीप रविवार की रात में ट्रक से कुचलकर कुंडा थाना क्षेत्र के टेहुनियां निवासी गोपी यादव (22) की मौत हो गयी थी. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बलियाचौकी के समीप सोमवार दोपहर 12 बजे से मृतक के शव के साथ उक्त मार्ग जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहा. इससे राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. इस दौरान कई वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
जाम में कांवरियां व यात्री वाहन घंटों फंसे रहे. दो घंटे के बाद मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, झाविमो नेता दिनेश मंडल, गोरीपुर मुखिया प्रतिनिधि गुलाब फुलधरिया व अन्य पहुंचे. जाम में शामिल आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
जाम में शामिल आक्रोशितों को समझाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा, तब किसी तरह वे लोग मानने को तैयार हुए. करीब तीन घंटे बाद उक्त मार्ग से जाम हटा व वाहनों का परिचालन शुरु हो सका. मौके पर गोरीपुर पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने तीन हजार नकद, प्रशासन की ओर से सात हजार नकद राशि बतौर मुआवजा मृतक परिजनों को दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, बकरी शेड, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया.
आधा घंटा तक तड़पता रहा गोपी, ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी : ग्रामीणों के अनुसार, 15 दिन पहले ही गोपी की शादी हुई थी. गोपी सारवां थाना क्षेत्र के मिश्राडीह गांव से अपनी स्पलेंडर बाइक (जेएच 15 क्यू 6895) पर सवार होकर घर टेहुनियां जा रहा था. उसी दौरान देवघर की तरफ से आ रही ट्रक (बीआर 09 टी 5245) उसकी बाइक में धक्का मारते हुए घाटघर के समीप आगे निकल गयी. घटना के बाद वह करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर ही तड़पता रहा. उसे अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा रात में ही मृत घोषित कर दिया था. घटना को लेकर चाचा डोमन यादव के बयान पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ कुंडा थाना कांड संख्या 79/17 भादवि की धारा 279, 304ए दर्ज करायी गयी है.