Advertisement
हार्डवेयर दुकान में लगी आग, सात लोग झुलसे
कटेया में शॉट सर्किट से लगी आग में 20 से 25 करोड़ की संपत्ति नुकसान कटेया : कटेया बाजार में सोमवार की सुबह हार्डवेयर दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण तीनमंजिली इमारत धू-धू कर जलने लगी. मकान में आग से घिरे परिवार को बचाने के […]
कटेया में शॉट सर्किट से लगी आग में 20 से 25 करोड़ की संपत्ति नुकसान
कटेया : कटेया बाजार में सोमवार की सुबह हार्डवेयर दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण तीनमंजिली इमारत धू-धू कर जलने लगी. मकान में आग से घिरे परिवार को बचाने के दौरान सात लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं.
आसपास के लोगों ने इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ने प्रधानाध्यापक योगेंद्र गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया, जहां से चिंताजनक हालत में उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल भेज दिया. इस अगलगी में करीब 20 से 25 करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि अधिकारियों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया बाजार के सबसे बड़े कारोबारी पप्पू लोहिया अपने घर में सो रहे थे. नीचे हार्डवेयर दुकान में सुबह के करीब तीन बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.
दुकान में केमिकल और पेंट होने के कारण आग थोड़ी देर में ही पूरी तरह बिल्डिंग में फैल गयी. दुकान के पीछे गोदाम में भी आग ने पकड़ लिया. इस बीच मकान के तीनमंजिले फ्लोर पर फंसे विजय लोहिया, पप्पू लोहिया, इनकी पत्नी व बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने मशक्कत शुरू कर दी.
कुछ महिलाएं और बच्चों को सुरक्षित तो बचा लिया गया, लेकिन पप्पू लोहिया, विजय लोहिया, डब्लू लोहिया, नवल वर्णवाल, प्रधानाध्यापक योगेंद्र गुप्ता और पप्पू लोहिया की पत्नी व एक बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. पप्पू लोहिया ने शरीर में आग लग जाने के कारण तीनमंजिली इमारत से कूद कर जान बचायी. इससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल ने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हादसे के बाद अस्पताल में भरती कारोबारियों के परिजनों में कोहराम मचा है.उधर, इस घटना के बाद सोमवार को कटेया बाजार बंद रहा. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि अधिकारियों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement