19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरती मरीजों को मेनू के अनुसार दें भोजन

नगरनौसा व चंडी अस्पतालों में पायी गड़बड़ी सिविल सर्जन ने निरीक्षण में पायीं त्रुटियां संवेदक की राशि में दस फीसदी कटौती बिहारशरीफ : अस्पतालों में भरती मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में सिविल सर्जन ने कई त्रुटियां पाईं. कहीं मेनू के अनुसार भोजन नहीं तो कहीं मरीज को भोजन नहीं मिलने की शिकायत उन्हें […]

नगरनौसा व चंडी अस्पतालों में पायी गड़बड़ी
सिविल सर्जन ने निरीक्षण में पायीं त्रुटियां
संवेदक की राशि में दस फीसदी कटौती
बिहारशरीफ : अस्पतालों में भरती मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में सिविल सर्जन ने कई त्रुटियां पाईं. कहीं मेनू के अनुसार भोजन नहीं तो कहीं मरीज को भोजन नहीं मिलने की शिकायत उन्हें मिली. हुआ यूं कि रविवार को सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह जिले के तीन अस्पतालों के औचक निरीक्षण करने पहुंच गये.
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सिंह ने जिले के नगरनौसा व चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उक्त गड़बड़ियां पायी. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों अस्पतालों के भोजन आपूर्ति करने वालों संवेदकों की राशि में दस फीसदी कटौती करने की कार्रवाई कर दी. साथ ही, अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें पुन: नहीं प्राप्त हो. व्यवस्था में अविलंब सुधार लाएं, नहीं तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
नगरनौसा में भोजन की क्वालिटी पाया गया निम्न
सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की क्वालिटी का स्तर निम्न पाया गया. इसकी जांच मरीजों की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल के किचेन घर जाकर की. जांच में आरोप को उन्होंने सही पाया. इस पर सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी कि भोजन की क्वालिटी में अविलंब सुधार लाएं. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को मेनू के अनुसार भोजन हर दिन उपलब्ध करावें. साथ ही समय पर नास्ता से लेकर भोजन रोगियों को दें. इस कार्य में कतई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने भोजन के संवेदक की राशि में दस प्रतिशत की कटौती करने की कार्रवाई की.
चंडी में दो मरीजों को नहीं मिल पाया था खाना: सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि इसी तरह चंडी प्राथमिक अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि दो रोगियों को खाना नहीं मिल पाया था.
इस मामले को सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में भरती मरीजों को हरहाल में भोजन उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें.साथ इस पर निगरानी रखें कि मरीजों को समय पर भोजन व नास्ता मिल रहा या नहीं.उन्होंने इस लापरवाही के लिए संवेदक की राशि में दस प्रतिशत की कटौती करने की कार्रवाई की .साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह की भविष्य में शिकायत नहीं मिले.यदि शिकायत मिली तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.सरकार व स्वास्थ्य विभाग की योजना से मरीजों को हरहाल में लाभांवित करें.
नूरसराय अस्पताल का भी किया निरीक्षण: सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने रविवार को ही नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया.इस दौरान अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये.सीएस डॉ सिंह ने प्रभारी को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्था को हमेशा सुचारू बनाये रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें