बशीरहाट महकमा क्षेत्र के कई इलाकों में पुलिस घर-घर जाकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है. इससे लोगों में पुलिस प्रशासन व तृणमूल के खिलाफ गुस्सा है. इस वजह से लोगों का झुकाव अब भाजपा की ओर हुआ है. बशीरहाट में भाजपा के पर्यवेक्षक समीरन साहा ने बताया कि जिस प्रकार से बशीरहाट व बादुड़िया में स्थानीय तृणमूल विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के घर में तोड़फोड़ की गयी है, इससे लोगों का विश्वास सत्तारूढ़ पार्टी से उठ गया है. स्थानीय लोग भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
Advertisement
बशीरहाट में बढ़ रहा भाजपा का जनाधार
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की ओर से चालाये जा रहे विस्तारक योजना अभियान का बशीरहाट में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. कुछ दिनों से इलाके में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्तारक योजना के तहत यहां के 20 हजार से भी अधिक लोगों ने भाजपा […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की ओर से चालाये जा रहे विस्तारक योजना अभियान का बशीरहाट में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. कुछ दिनों से इलाके में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्तारक योजना के तहत यहां के 20 हजार से भी अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसा उस समय हुआ है, जब बशीरहाट में दो समुदायों के बीच हिंसा का माहौल था. पिछले 10 दिनों में ये लाेग भाजपा में शामिल हुये हैं.
गौरतलब है कि विस्तारक योजना कार्यक्रम बहुत पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन बशीरहाट महकमा क्षेत्र में बूथ विस्तारक योजना के तहत विशेष अभियान चलाया और इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अधिकतर लोग तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं. इस संबंध में बशीरहाट उत्तर के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बशीरहाट क्षेत्र में प्रशासन ने अभी तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement