पार्ट टू में उन्हें 82 प्रतिशत अंक मिले थे. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से ही आइएससी में उन्हें 65 प्रतिशत अंक मिले थे. जबकि कार्मेल स्कूल, धनबाद से दसवीं में 82 प्रतिशत अंक मिले थे. कॉलेज में होने वाले डिपार्टमेंटल सेमिनार में होनेवाले डिबेट में भी वह प्रथम आती रही हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय पिता अधिवक्ता अनिल कुमार एवं मां सुनीता कुमारी को देती हैं.
Advertisement
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी इंट्रेंस, हीरापुर की कुमारी शिखा विभावि में सेकेंड टॉपर
धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा आयोजित एमएससी बायो टेक्नोलॉजी इंट्रेंस एप्टीट्यूड टेस्ट में चीरागोड़ा(हीरापुर) निवासी कुमारी शिखा सेकेंड टॉपर आयी हैं. शिखा ने बताया कि विभावि में एमएससी बायो टेक्नोलॉजी में कुल 35 सीटें थी. प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों की ली गयी. डिग्री लेने के बाद वह विदेश जाकर एग्रीकल्चर के क्षेत्र में […]
धनबाद. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग द्वारा आयोजित एमएससी बायो टेक्नोलॉजी इंट्रेंस एप्टीट्यूड टेस्ट में चीरागोड़ा(हीरापुर) निवासी कुमारी शिखा सेकेंड टॉपर आयी हैं. शिखा ने बताया कि विभावि में एमएससी बायो टेक्नोलॉजी में कुल 35 सीटें थी. प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों की ली गयी. डिग्री लेने के बाद वह विदेश जाकर एग्रीकल्चर के क्षेत्र में शोध करना चाहती हैं. वह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से बॉटनी से ऑनर्स कर रही हैं. अंतिम वर्ष का परिणाम अभी नहीं आया है.
27 से शुरू होंगी कक्षाएं : एमएससी बायो टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को हुई थी, जिसमें सभी सफल अभ्यर्थियों को ऑरिजनल सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर नामांकन लेने को कहा गया है. कक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement