पटना : राजधानी पटना में पुलिस ने एक टूर एंड ट्रैवल्स के कार्यालय में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और रेल टिकट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह टूर एंड ट्रैवल्स पटना के एक्जीविशन रोड में स्थित है. एजेंसी का नाम सिद्धार्थ टूर एंड ट्रैवल्स बताया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां रेलवे में आरक्षण को लेकर काला खेल चलता है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धार्था टूर एंड ट्रैवल्स में रेलवे की टिकट के कालाबाजारी का खेल चलता है.
पुलिस ने वहां से 1.47 लाख कैश, दो लैपटॉप, 28 टिकट और 33 फेक आइडी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि फेक आइडी के जरिये थोक भाव में रेलवे का टिकट खरीदकर उसकी कालाबाजारी की जाती थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो इसमें रेलवे के कर्मचारियों के मिलीभगत होने की संभावना जतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
निधि को शिमला की सैर करायी थी विधायक ने!