सोनो (जमुई) :जमुई जिला ही नहीं, बल्कि गिरिडीह जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का लाल आतंक नक्सली एरिया कमांडर सुरंग यादव से चरकापत्थर थाने में सघन पूछताछ पुलिस कर रही है. पुलिस ने यह सस्पेंस बरकरार रखा है कि सुरंग ने सरेंडर किया या फिर उसकी गिरफ्तारी हुई. फिलवक्त आधिकारिक तौर पर मीडिया के समक्ष पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आज सोमवार को चरकापत्थर में एक कार्यक्रम आयोजित कर बड़े पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच सुरंग के आत्मसमर्पण की औपचारिकता पूरी की जा सकती है. इसमें आइजी या डीआइजी स्तर के अधिकारी भी भाग ले सकते हैं. भटके ऐसे नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में आने को कह सकते हैं. फिलवक्त चरकापत्थर में पुलिस अधिकारियों के आने जाने का सिलसिला जारी है.
दरअसल, छोटे अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों के फैसले का इंतजार कर रहे है. लेकिन, सूत्र की मानें, तो सुरंग ने आत्मसमर्पण किया था. इसमें चरकापत्थर थानाध्यक्ष दीपक कुमार व चंद्रमंडीह के वर्तमान थानाध्यक्ष व चरकापत्थर के पूर्व थानाध्यक्ष विजय कुमार यदुवेंदु का बड़ा योगदान रहा. समर्पण की बात सुरंग के पिता अयोध्या यादव भी स्वीकार करते है. चरकापत्थर थाने में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पुत्र पर समर्पण का दबाव डाला व मनाया. इसमें उपरोक्त दोनों थानाध्यक्षों का भरपूर प्रयास रहा. कई पुलिस अधिकारी भी इस बात को अपरोक्ष रूप में समर्पण की बात बता रहे है. लेकिन, आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.