Advertisement
लेवी नहीं मिली, तो पुल का निर्माण रोका, फूंक दी गाड़ी
घाघरा(गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा व सिसई प्रखंड के सीमा पर गुटुवा कोयल नदी पर सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल व सड़क का काम अपराधियों ने बंद करा दिया. शनिवार रात पांच हथियारबंद अपराधी साइट पर पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने साइट पर सो रहे बंगाल के तीन मुंशी कांतु […]
घाघरा(गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा व सिसई प्रखंड के सीमा पर गुटुवा कोयल नदी पर सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल व सड़क का काम अपराधियों ने बंद करा दिया. शनिवार रात पांच हथियारबंद अपराधी साइट पर पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने साइट पर सो रहे बंगाल के तीन मुंशी कांतु प्रधान, रामाकांत प्रधान, उत्तम समेत छह मजदूरों की पिटाई की. 12 मोबाइल व पैसे लूटकर ले गये. हवाई फायरिंग की. इसके बाद ट्रैक्टर में आग लगा दी. मिक्सचर मशीन व जेनरेटर को पुल से नदी में फेंक दिया. अपराधियों ने मुंशी को धमकी दी है कि बिना अनुमति के काम शुरू नहीं करना है. नहीं तो इससेभी बुरा अंजाम होगा. अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया है.
रातभर दहशत में थे : मुंशी
मुंशी कांतु प्रधान ने कहा कि पांचों अपराधी के पास पिस्तौल था और सभी पैदल आये थे. अपराधियों के जाने के बाद ट्रैक्टर से आग बुझायी गयी. रातभर दहशत में थे.
अपराधियों का हाथ है : थानेदार
घटना की सूचना पर रविवार की सुबह थाना प्रभारी एस उपाध्याय पुलिस बल के साथ पुल निर्माण स्थल पहुंचे. मुंशी से पूछताछ की. थानेदार ने कहा कि घटना के पीछे अपराधियों का हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement